जशपुर : औद्योगिक विकास निगम अध्यक्ष (CSIDC) आदिवासी नेता डॉ. नंदकुमार साय ने 3 विधानसभा सीटों से कांग्रेस टिकट की दावेदारी पेश की है. नंदकुमार साय ने पत्थलगांव, कुनकुरी और लैलूंगा विधानसभा सीट से दावेदारी की है. साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है.
डॉ. नंदकुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करते ही चर्चा होने लगी थी कि आखिर नंद कुमार साय किस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वहीं अब उन्होंने 3 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
नंद कुमार साय आदिवासी समाज के बड़े नेता हैं और आदिवासी इलाकों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. आदिवासी उनका काफी सम्मान भी करते है.अब देखना होगा की कांग्रेस पार्टी इन तीन सीटों में से उन्हें कौन से सीट से अपना उम्मीदवार बनाती है.