छत्तीसगढ़
CG NEWS : मांगों को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने की मुख्यमंत्री साय की पत्नी से मुलाकात
रायपुर : जशपुर पहुंची मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय से संशोधन प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके गृह ग्राम बगिया में मुलाकात की. शिक्षिकों ने संशोधन निरस्त होने से परेशानी की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी को दी.
शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी से अनुरोध किया है कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करे. शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी से कहा कि आप महिला के साथ-साथ एक मां भी हो, इसलिए हमारा दर्द आसानी से समझ सकती है. संशोधन निरस्त होने से उन्हें अपने परिवार और बच्चों से दूर होना पड़ रहा है. संशोधन निरस्त होने के बाद 100 किलोमीटर दूर-दूर तक स्कूलों का सफर करना मजबूरी बन जायेगी. इसलिए उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक सरकार सुने.
शिक्षिकाओं की मांगों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है. आप लोगों के साथ गलत हुआ है. वो मुख्यमंत्री तक उनकी बातों को जरूर पहुंचायेगी.