प्रदेश कांग्रेस की पहली सूची आज जारी कर दी गई है, जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि नवरात्रि के पहले दिन रविवार को पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। कयास लगाया जा रहा था कि पहली सूची में 40 से अधिक नाम जारी हो सकते हैं, लेकिन जारी की गई सूची में 30 नामों पर ही मुहर लगी है। लिस्ट में शामिल टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में सात और 17 नवंबर को होंगे और रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
देखें पूरी लिस्ट
Congress releases a list of 30 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel to contest from Patan, Deputy CM TS Singh Deo from Ambikapur pic.twitter.com/GYwidZZZis
— ANI (@ANI) October 15, 2023
दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट काटकर उनके बेटे छविंद्र महेंद्र कर्मा को मौका दिया गया है वहीं, पंडरिया से ममता चंद्राकर का टिकाट काटकर,नीलकंठ चंद्रवंशी को टिकट दिया गया है।
नवागढ़ से विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का टिकट काटकर मंत्री गुरुरुद्र को उम्मीदवार बनाया गया है।
डोंगरगढ़ से बुनेश्वर सिंह बघेल का टिकट काटकर हर्षिता स्वामी बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
खुज्जी से भोलाराम साहू को टिकट मिला है और वहां से वर्तमान विधायक छन्नी साहू का टिकट काट दिया गया है।
अंतागढ मे अनुप नाग का कटा टिकट, रुप सिंह पोटाई को बनाया गया उम्मीदवार।
कांकेर से शिशुपाल सोरी को जगह मिली है तो वहीं,शंकर धुव्र को टिकट दिया गया है।
चित्रकोट विधायक राजमन बैंजाम की जगह सांसद दीपक बैज को टिकट दिया गया है।
पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू
अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव
साजा से रविंद्र चौबे
सीतापुर से अमरजीत भगत
खरसिया से उमेश पटेल
कोरबा से जय सिंह अग्रवाल
सक्ती से डा चरण दास महंत
आरंग से शिवकुमार डहरिया
डौंडी लोहारा से अनिला भेडि़या
नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार
पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी
कवर्धा से मोहम्मद अकबर
कोंटा से कवासी लखमा
चित्रकोट से दीपक बैज
बीजापुर से विक्रम मंडावी
बस्तर से लखेश्वर बघेल
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है।