छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल आज तीन जिलों में करेंगे धुआंधार प्रचार, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुड़ी हुई है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आमसभा कर कांग्रेस का प्रचार प्रसार करेंगे.

जानिए सीएम भूपेश बघेल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभनपुर, कांकेर, दुर्ग जिलें के दौरे पर रहेंगे और तीन बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे.
12 बजे रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए अभनपुर के लिए रवाना होंगे.
12.40 बजे अभनपुर में बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे.
सभा को संबोधित करने के बाद सीएम बघेल 1.45 बजे कांकेर के लिए रवाना होंगे.
2.10 बजे पर कांकेर के उन्मुक्त खेल मैदान नहरपुर में आयोजित आमसभा में करेगें शिरकत.
3.40 बजे पुराना बस स्टैंड पखांजूर में आयोजित सभा में शामिल होंगे.
5.20 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे.
6.30 बजे दुर्ग जिले के पाटन के लिए होंगे रवाना.
6.50 बजे दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में करेंगे एक बड़ी आमसभा को संबोधित.
9.10 बजे सीएम भूपेश बघेल पाटन से मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button