छत्तीसगढ़

कांग्रेस के सबसे गरीब विधायक राम कुमार यादव की बढ़ी संपत्ति, जानिए अब कितने जायदाद के हैं मालिक

रायपुर। भूपेश सरकार की सबसे गरीब विधायक राम कुमार यादव के पास अब कितनी संपत्ति है? यह हम आज आपको बताने जा रहे हैं. विधायक बनने से पहले और विधायक बनने के बाद पांच साल में राम कुमार यादव हजार के आंकड़े पार करते हुए लाखों की संपत्ति के मालिक हैं. बता दें कि चन्द्रपुर विधानसभा से राम कुमार यादव कांग्रेस विधायक हैं.राम कुमार यादव के पास विधायक बनने के पहले प्रधानमंत्री आवास था और आशियाना अब भी है. जब विधायक के लिए 2018 -19 में नामांकन भरे थे तो उनके पास 40 हजार रुपये था. 2019-20 में 2,83240 रुपये हुआ. 2020-21 में पांच लाख 52 हजार रुपये हुआ. 2021-22 में 2,52,300 रुपये हुआ. 2022-23 में 4,77,110 रुपये कुल आय है. हाथ में नगदी 98,110 रुपये है. विधायक ने ना शादी कि है और ना ही आश्रित है.साथ ही उनके खिलाफ न ही पुलिस में कोई शिकायत हुई है न ही FIR दर्ज है. राम कुमार यादव की पढ़ाई की बात करें तो 8वीं वर्ष 1994 में उत्तीर्ण पूर्व माध्यमिक केंद्र चरौदा विकासखंड मालखरौदा से की है.

Related Articles

Back to top button