छत्तीसगढ़

कांग्रेस सभापति ने थामा भाजपा का दामन, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कराया प्रवेश

बिलासपुर : कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में प्रवेश ले लिया है. उन्होंने भाजपा प्रभारी ओम माथुर से दिल्ली में मुलाकात कर भाजपा की सदस्यता ली है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अंबालिका साहू ने कहा कि 20 साल से पार्टी में कड़ी मेहनत करती आ रही हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी. जिसके नाराज होने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. बता दें कि अंबालिका साहू वर्तमान में श्रम कल्याण मंडल छग शासन की सदस्य और मुंगेली जिले से जिला पंचायत सभापति हैं.

अंबालिका साहू कांग्रेस से बिल्हा विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रही थी. वे छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा में टिकट नहीं दिया तो शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दीं. इस्तीफे के बाद अंबालिका साहू ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. अंबालिका साहू के बीजेपी में शामिल होते ही राजनितिक गलियारे में हड़कंप मंच गया है.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button