छत्तीसगढ़देश दुनिया

दिल्ली में CWC की बैठक आज:CM भूपेश होंगे शामिल, महिला आरक्षण, जाति जनगणना और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर होगी चर्चा

दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी। छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और पार्टी के विस्तार को लेकर मंथन होगा। इस बैठक में महिला आरक्षण, जाति जनगणना, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, कुछ अन्य राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में हुई थी। इस मीटिंग में भी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी को एकजुटता के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की सलाह दी थी।

छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल होंगे। 8 अक्टूबर को ये सभी नेता विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की इस बैठक में सभी पांचों राज्यों पर खास फोकस रहेगा। खासकर छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर, क्योंकि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है।

नेताओं को दी थी एकजुटता की हिदायत

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेताओं से कहा था कि व्यक्तिगत मतभेदों को दूर रखें और पार्टी की सफलता को प्राथमिकता दें। खड़गे ने पार्टी नेताओं से अनुशासन और एकजुटता का भी आह्वान किया था। केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button