छत्तीसगढ़देश दुनिया

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1, फरीदाबाद में था सेंटर; दो हफ्ते में तीसरी बार हिली धरती

दिल्ली-NCR में रविवार शाम 4 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके से दहशत फैल गई। इसकी तीव्रता 3.1 थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था। छुट्‌टी होने की वजह से लोग घरों में थे, लेकिन जैसे ही भूकंप का एहसास हुआ, लोग घरों से बाहर भागे।

दो हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले तीन अक्टूबर को दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर भूकंप के झटके आए थे। दो अक्टूबर को भी दिल्ली-हरियाणा में झटके लगे थे।

रविवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही।
रविवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही।

दो हफ्ते पहले एक दिन में दो बार हिली थी धरती 3 अक्टूबर को दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर 2.25 और 2.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही थी। इसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था।

इसी दिन नेपाल में एक घंटे में चार भूकंप आए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के एक अधिकारी ने कहा कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे पश्चिम नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, इसके बाद 2:51 बजे 6.2 तीव्रता का झटका आया था। दो और भूकंप 3.6 और 3.1 तीव्रता के 3:06 बजे और 3:19 बजे आए। भूकंप से नेपाल के बझांग में कई कच्चे मकान गिर गए थे।

यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के जयपुर, अलवर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button