छत्तीसगढ़

मेडिकल कारोबारी ,अनाज कारोबारी और वर्क्स कारोबारी के यहां चल रही ED की रेड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। वहीं, आचार सहिता लगते ही प्रदेश में पुलिस और ईडी काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है। एक तरफ जहां गुड़े-बदमाशों को धर-दबोचा जा रहा है तो वहीं, दूसरी ओर छत्तीगसढ़ में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। इसी बीच दुर्ग-भिलाई समेत राजनांदगांव में ईडी ने इन ठिकानों पर दबिश दी है।

सौरभ जायसवाल  वार्ड 29 राहुल नगर राजनांदगांव , भरत रमानी मेडिकल कारोबारी ईडब्ल्यूएस 205 वैशाली नगर भिलाई, गिरीश सावलानी नेहरू नगर भिलाई ,  सुरेश कुकरेजा अनाज कारोबारी सुंदर नगर भिलाई , सुरेश घिंगानी संचालक घिंगानी फायर वर्क्स कारोबारी पदुमनगर और  विकास बत्रा संचालक दूल्हे राजा ग्रुप के बाबा दीप सिंह नगर भिलाई स्थित घर समेत चौहान टावर, रिसाली और पुलगांव स्थित शोरूम पर भी दबिश है

Related Articles

Back to top button