छत्तीसगढ़

खाद्य अधिकारी श्री ध्रुव ने जप्त किया 700 लीटर अवैध डीजल

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 फरवरी 2024/ खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम छिंद के साहू ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अवैध डीजल 700 लीटर पाया गया, इस संबंध में रामेश्वर साहू निवासी बंधईपारा छिंद द्वारा बिल प्रस्तुत नही करने पर जप्त किया गया, जप्ति डीजल की अनुमानित कीमत 67 हजार 480 रूपये है। यह डीजल केजरी पेट्रोल पंप छिंद के अभिरक्षा में रखा गया है। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के कंडिका 19 (क,घ) तथा छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट हाई स्पीड डीजल प्रदाय तथा वितरण, विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005, 2 (द) के उल्लंघन पर किया गया है। आरोपी व्यक्ति को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंड का प्रावधान है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button