छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर हितग्राहियों का चिन्हांकन करें : कलेक्टर श्री चौहान

कलेक्टर श्री चौहान ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक लिया

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 04 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महतारी वंदन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विजेंद्र सिंह ठाकुर, सीईओ प्रज्ञा यादव, संजू पटेल, सीएमओ के साथ समीक्षा बैठक लिया। बैठक में श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू किया जाएगा। पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होंगे। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी सुपरवाइजर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ कहा कि इसके लिए तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर हितग्राहियों का चिन्हांकन करें। इसके बाद शिविर लगाकर फार्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़े स्व सहायता समूह की महिलाओं को इस कार्य में शामिल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर्स उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना निशुल्क है। महतारी वंदन योजना का 5 फरवरी 2024 से ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ है।

Related Articles

Back to top button