छत्तीसगढ़

रायगढ़: लाखों की सट्टा पट्टी लिखते 3 सटोरिए गिरफ्तार

रायगढ़। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा पर कार्यवाही थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दिया गया। कार्यवाही दौरान पुलिस टीम ने रामगुड़ी पारा और नया शनि मंदिर के सामने रोड़ पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 6 आरोपी (1) राजा आलम पिता अख्तर उम्र 24 साल टिकरापारा इंदिरा नगर थाना कोतवाली (2) राधेश्याम उर्फ राजा अग्रवाल पिता मुरारी लाल अग्रवाल उम्र 45 साल बेलादुला थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ (3) प्रेम शंकर सिदार पिता दिल साय सिदार दर उम्र 24 साल जूटमिल समाधि गली थाना जूटमिल रायगढ़ (4) नागेश बरेठ पिता स्वर्गीय दशरथ बरेठ उम्र 38 साल निवासी चांदनी चौक धोबी पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़ (5) विक्रम पुरसेठ पिता सलिकराम पुरसेठ उम्र 48 साल निवासी रामगुड़ी पारा थाना कोतवाली रायगढ़ (6) शंकर निषाद पिता चेतराम निषाद उम्र 32 साल निवासी तेलीपारा थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया जिनसे कुल 4,650 रूपये नकद एवं 52 पत्ती ताश के दो गड्डी जप्त किया गया है। वहीं ढिमरापुर चौक मुख्य मार्ग में शराब रेड कर आरोपी राजेश कुमार साहू पिता शौकीलाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी डुमरपाली थाना भुपदेवपुर रायगढ़ को पकड़ा गया है । आरोपी से 18 पाव देशी प्लेन शराब की जप्ती की गई है। टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्वव में जुआ, शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, विक्रम चौरसिया, अरूणा चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, कोमल तिवारी और घनश्याम ध्रुव शामिल थे।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button