रायगढ़: अब आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती करने जागे अफसर
सत्र शुरू होने के डेढ़ महीना बीत जाने के बाद शिक्षा विभाग ने आत्मानंद स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन 11 सितंबर तक मंगाए हैं। 8 आत्मानंद स्कूलों के लिए 19 पदों पर व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला एवं प्री-प्रायमरी में भर्ती की जाएगी। इधर, स्कूलों में पढ़ाई 26 जून से शुरू हो चुकी है।
डेढ़ महीने बाद शिक्षकों को पता चला कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। शिक्षक नहीं होने के कारण कई स्कूलों में शिक्षण सत्र पिछड़ता जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए रिक्तों की भर्ती की जानी है। सितंबर 11 तक आवेदन मंगाए हैं। 19 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करते एक से डेढ़ महीना निकल जाएगा। स्कूलों में शिक्षकों की कमी से पहले ही पिछड़ा हुआ है ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में लेट होने से स्कूलों के रिजल्ट पर इसका प्रभाव दिखेगा।
दरअसल शुरू से ही आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। स्कूल शुरू होने के दौरान तमाम व्यवस्था की गई लेकिन शिक्षा विभाग रिक्त पदों पर फोकस नहीं किया। इसके कारण 8 स्कूलों में फिर से 19 पदों पर भर्ती होगी। इधर स्कूल जतन योजना के तहत अधिकांश ग्रामीण इलाकों की स्कूलों में निर्माण कार्य के कारण व्यवस्था बदहाल है।
स्क्रूटनी व शिक्षकों के चयन में लगेगा डेढ़ महीने का समय शिक्षा विभाग ने 25 अगस्त से आवेदन मंगाएं है जो 11 सितंबर तक चलेगा। वहीं स्क्रूटनी व शिक्षकों का चयन प्रक्रियाओं को लेकर एक महीना तक चलेगा। अक्टूबर में सब कूछ ठीक रहा तो ज्वानिंग दे दी जाएगी। कुछ माह बाद स्कूलों में परीक्षा शुरू हो जाएगी। चुनाव और अन्य गतिविधियों के बीच संविदा भर्ती को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। शिक्षकों की कमी का असर छात्रों के परिणाम पर नजर आएगा।