‘मध्यम वर्ग के लिए शुरू होगी विशेष आवास योजना’:CM साय ने बताया विकसित भारत का बजट, कांग्रेस बोली- महंगाई-बरोजगारी पर कोई फैसला नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मौजूदा मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट लंबा भाषण दिया। फैसलों का जिक्र करते हुए CM साय ने इसे विकसित भारत का बजट बताया। X पर उन्होंने लिखा कि, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। मध्यम वर्ग के लिए “विशेष आवास योजना” की होगी शुरुआत। वहीं कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार का अंतिम बजट बताया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, किराये के घरों, झुग्गी बस्तियों और चाल में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ का लक्ष्य पूरा होने की कगार पर है। केंद्र सरकार की ओर से अगले पांच साल में दो करोड़ से अधिक घरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है।
संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार की विदाई का अंतिम बजट
केंद्र सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, मोदी सरकार की विदाई का यह अंतिम बजट है। इस बजट से भी देश की जनता को निराशा हाथ लगी है। बीते दस सालों में मोदी सरकार ने देश का जो खस्ता हाल किया है उसकी झलक इस बजट में नज़र आती है। बढ़ती महंगाई और बेरोजारी को लेकर कोई फैसले नहीं लिए गये हैं। यह बजट के हवा हवाई है।
10 सालों में बजट का आकार तीन गुना बढ़ा
बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार ने बजट के आकार को 10 वर्षों में तीन गुना से ज्यादा कर दिया है, यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकेगा। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी और पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट अमित चिमनानी ने बजट को विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला बताया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 60 सालों में बजट के आकार को महज 16 लाख करोड़ तक पहुंचा पाई थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 10 साल में ही 16 लाख करोड़ से 50 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य,सेना सबके बजट तीन से चार गुना बढ़ गए हैं।