चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों रुपयों से भरा बैग किया जब्त
बालोद : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान संदिग्धों की लगातार जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को एसएसटी टीम ने 7 लाख कैश जब्त किया है. यह कार्रवाई गुंडरदेही विकासखंड के चिरचार पोस्ट के पास की गई है.
जानकारी के अनुसार, एसएसटी दल ने जिले के गुंडरदेही विकासखंड के चिरचार पोस्ट में दुर्ग निवासी सागर केला के पास से बिना वैधानिक दस्तावेज के पास से नोटों से भरा बैग जब्त किया. जिसमें से 7 लाख रूपये की राशि बरामद हुई. एसडीएम और विधानसभा क्षेत्र गुंडरदेही के रिटर्निंग ऑफिसर मनोज मरकाम ने बताया कि एसएसटी टीम को गुंडरदेही विकासखंडके चिरचार पोस्ट में सागर केला के बैग के जांच के दौरान 7 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई.
इतने सारे पैसों के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो उसने 8 लाख 5 हजार 467 रुपये का कच्चा बिल दिखाया. जिसके बाद उसके पास लाखों रुपये का पक्का बिल नहीं होने पर पैसों को जब्त कर अर्जुंदा थाना में दे दिया गया.