छत्तीसगढ़
VVPAT खराब होने से 1 घंटे रूका मतदान, ग्रामीणों में दिखी नाराजगी, बोले- हम वोट देकर ही जाएंगे

मोहला मानपुर : आज छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व है। सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छग में 90 मे से 20 विस सीटों के लिए मतदान हो रहा है। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डलेंगे। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मोहला मानपुर के मोहला ब्लॉक के पारडी गांव में लगभग एक घंटे तक मतदान रुका रहा। बताया जा रहा है कि इस मतदान केंद्र में vvpat खराब होने के कारण मतदान रुका रहा। मतदान रुकने से ग्रामीणों में बेहद नाराजगी देखी गई।