छत्तीसगढ़

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को नोटिस, प्रत्याशी के समर्थक ने 25 हजार रुपये नगद बांटने का पोस्ट किया वायरल.

लोरमी। प्रदेश में चुनाव को लेकर हलचल तेज है. इस बीच जिले के लोरमी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक ने पैसे बांटने का पोस्ट व्हाट्सएप में वायरल किया है. जो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में भाजपा ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की. जिसपर रिटर्निंग ऑफिसर ने व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन और पोस्ट करने वाले प्रत्याशी के समर्थक को नोटिस जारी किया है.जिले में खुलेआम अचार सहिंता के उल्लंघन का पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप लोरमी विकास मंच में एक पोस्ट कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के समर्थक ने वायरल किया है. जिसमें कॉलेज ग्राउंड में युवाओं के लिए खेल मैदान में सेड और उनके संस्था के लिए 25000 रुपये नगद सहयोग राशि प्रदान किया गया. जिसपर भाजपा नेता रवि शर्मा ने इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर लोरमी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट शेयर करने वाले अभिलाष जायसवाल को रिटर्निंग ऑफिसर 26 लोरमी विधानसभा द्वारा नोटिस जारी किया गया है.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button