छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

अपर कलेक्टर श्रीमती तिवारी ने सारंगढ़ के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

 

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 सितंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के 13 मतदान क्रेन्द्रों में जाकर भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्रवाई का निरीक्षण किया। श्रीमती तिवारी ने सिंघनपुर, पासीद, मल्दा, कोसीर, भाठागांव, लेन्ध्रा, मुड़पार बड़े में स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों में निर्वाचन नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित बीएलओ, अभिहित अधिकारियों से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। साथ ही नए मतदाता को जोड़ने के लिए प्रेरित करने कहा। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों में शौचालय, रैम्प, बिजली, पंखा, शेड एवं पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती नेत्रप्रभा सिदार उपस्थित थीं।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button