मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल गाताडीह का परीक्षा परिणाम घोषित
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत
देवनारायण कर्ष/सरसीवा/ मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल गाताडीह में पेरेंट्स मीटिंग रखा गया। जिसमे साथ ही साथ छात्र/छात्रों के वार्षिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एवं परीक्षा में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पेन से सम्मानित किया गया। जिससे छात्र छात्राएं एवम पालकगण बहुत ज्यादा प्रसन्न नजर आए और नतीजे से संतुष्ट होकर सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिए
परीक्षा परिणाम कक्षावार निम्न हैं।
कक्षा नर्सरी प्रथम प्रियांशी मधु गुप्ता 100%द्वितीय यशिका साहू98.33% तृतीय गौरव साहू 96% kg1 प्रथम इशिका साहू लावण्या बंजारे याबेश बंजारे100% द्वितीय लकी साहू99% तृतीय हिमांशु जायसवाल रिया साहू 98%kg2 प्रथम गीत साहू100% द्वितीय प्रभाश साहू प्रशांत साहू99% तृतीय लोकेश साहू रागिनी साहू98% क्लास 1st प्रथम जया राणा 97% द्वितीय चांदनी साहू 96% तृतीय मनीष दास मानिकपुरी 94%क्लास 2nd प्रथम किमेश साहू 99.5% चित्राणी साहू 98% तृतीय सूर्य प्रताप सिंह 96% क्लास 3rd अंकिता कर्ष 99% बबीता राणा द्वितीय 98%कनिका साहू तृतीय 91% क्लास 4th गायत्री साहू प्रथम 95.5% आराध्या यादव द्वितीय 95% प्रज्ञा जयसवाल तृतीया 94% कक्षा 5th प्रथम शुभम बनर्जी 98%द्वितीय लोमस बंजारे टिकेश्वरी जायसवाल 96% तृतीय नीरज बनर्जी95% कक्षा 6th प्रथम लकी बंजारे 84%द्वितीय लव कुमार साहू 82% तृतीया पूजा साहू81% कक्षा 7th प्रथम निकिता नायक94% द्वितीय कीर्ति लता87% तृतीय ममता साहू83% कक्षा 8th प्रथम प्रियांश साहू 99%द्वितीय लक्ष्मी साहू 96%तृतीय रितु साहू 93%कक्षा 9th खुशबू साहू प्रथम प्रेरणा साहू99% प्रथम तनीषा साहू द्वितीय95.67 मीना साहू95.08% तृतीया कक्षा 11th रोशनी साहू प्रथम92% गौतमी जायसवाल द्वितीय 91%भावेश साहू तृतीया 66% इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं एवम पालकगण उपस्थित होकर पेरेंट्स मीटिंग्स को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।