सारंगढ़ बिलाईगढ़
आब्जर्वर श्री राय ने सारंगढ़ और सराईपाली रोड के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 02 नवम्बर 2023/सारंगढ़ विधानसभा-17 के सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय सारंगढ़ के आसपास और सराइपाली रोड के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण में थे। इस दौरान श्री राय ने सारंगढ़ के रेंजरपारा, सहसपुर, विजयपुर, अमेठी, दानसरा, मानिकपुर, बटाउपाली-ब, बैगीनडीह, सालर, कनकबीरा के मतदान केन्द्र सहित दमदरहा मतदान केन्द्र अंतर्गत शामिल क्षेत्र सराइपाली, दरदरहा, बोहराबहाल का अवलोकन किया। श्री राय ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार नेत्रप्रभा को मतदान केन्द्र के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर लाइजनिंग अधिकारी हीरादास भारद्वाज उपस्थित थे।