सारंगढ़ बिलाईगढ़

एड़ू: अधूरी सड़क पर धूल से परेशानी, कलेक्टर से मिले ग्रामीण

छाल इलाके में एड़ू, खेदापाली व आसपास के लोग सड़क से उड़ती धूल से परेशान हैं। यहां सड़क निर्माण चल रहा है, सड़क पूरी नहीं करने के कारण लोग परेशान हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा डोमनारा कॉलोनी के निरीक्षण पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को धूल से निजात दिलाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने कहा कि ठेकेदार ने निर्माण में देर की। सड़क बनाई जा रही है। यहां काम पूरा नहीं हुआ है, सड़क जल्द बनवा ली जाएगी। तब तक लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए पानी का छिड़काव कराया जाएगा।

ठेकेदार की लापरवाही से सड़क का हाल पहले से भी बुरा हो गया है। पहली बारिश में गड्‌ढे हो गए हैं। मौसम सामान्य होने पर अब धूल का गुबार उठ रहा है। गड्ढों से राहत दिलाने पीडब्ल्यूडी द्वारा डब्ल्यूएमएम डालकर पेचिंग की जा रही है। एसईसीएल द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव खेदापाली चौक तक किया जा रहा है। सड़क खराब होने का हवाला देकर एड़ू तक पानी नहीं डाला जा रहा है। एड़ू तक सड़क बनने में अभी चार महीने लगेंगे।

छाल, बरौद, जामपाली माइंस की गाड़ियां इसी सड़क से गुजरती हैं। डस्ट से सड़क किनारे शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे परेशान हैं। छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एसके पैकरा कहते हैं कि ऐसी धूल से श्वांस, आँख, फेफड़ा व त्वचा से संबंधित गभीर बीमारी हो सकती है, जिससे गरीब ग्रामीणों का इलाज कराना सम्भव नहीं हो पाएगा।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button