छत्तीसगढ़बिलासपुर

एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।एनटीपीसी सीपत में सामाजिक पहल के अंतर्गत 17 मई, 2024 को “बालिका सशक्तिकरण अभियान” की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 19 मई, 2024 को हुआ। इस अभियान में 31 परियोजना प्रभावित गांवों में से 50 स्कूलों की 117 बालिकाओं को शिक्षा, खेल कूद, जीवन कौशल विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।एनटीपीसी सीपत प्रत्येक बैच से दस प्रतिभावान बालिकाओं को परियोजना में स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं तक निः शुल्क शिक्षा प्रदान करती है। इस कार्यक्रम के तहत पहले बैच की लड़कियों ने इस वर्ष अपनी दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। इनमें से एक छात्रा, साक्षी देवांगन ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 79% अंक प्राप्त किए। साक्षी ने अपनी यात्रा को साझा किया और एनटीपीसी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।उद्घाटन समारोह में श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण), अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्रीजित कुमार, महाप्रबंधक सीपीजी-2, सहित श्रीमती नम्रता शरण, श्रीमती अर्पिता पॉल संगवारी महिला समिति के उपाध्यक्षा, और वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button