छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल में हर्षो उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न

 

भटगांव। नगर पंचायत भटगांव में स्थित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में हर्षो उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम माता सरश्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया, तथा सभी मिलकर छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत के सामुहिक गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महंत भुवनेश्वर साहेब विश्व भ्रमण शील संत एवं श्री सुमित दास महंत ,प्रदेश अध्यक्ष पनिका महा अभियान समिति रायपुर छत्तीसगढ़,अंकित मानिकपुरी,जय मानिकपुरी सहित श्रीमती नर्मदा अमित कौशिक, अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव व प्रवेश दुबे, उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव विशेष तौर पर उपस्थित थे ।

 

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रभारी प्राचार्य रमेश विभार तथा सहयोगी रमेश कुर्रे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक प्रस्तुतियों में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।, सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी परंपरा से आधारित कार्यक्रम एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई,जिसमें बाहर से आये हुये सभी अतिथियों का एवं सभी अभिभावकों का विशेष स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया ।

विद्यालय के प्राचार्य नरेश चौहान जी एवं डायरेक्ट श्रीमती प्रियंका चौहान जी ने विद्यालय के सभी बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना करते हुये उनका उत्साह बढ़ाया तथा सभी सम्माननीय अतिथियों ,अभिभावकों एवं सभी शिक्षकों के विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस अवसर पर नगर पंचायत भटगांव के वरिष्ट पत्रकार संघ की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग प्राप्त रहा ।

क्लास नर्सरी से 12 वीं तक के छात्र व छात्राओं ने लगभग 40 कार्यक्रम की प्रस्तुति किये जहाँ राम आएंगे, पापा ओ पापा,गुलाबी सरारा,तेरी उंगली पकड़, माँ की कहानी, वैडिंग सांग, राउत नाचा,दिल है छोटा सा, कॉमेडी डांस व रीमिक्स सांग इत्यादि मे स्कूल के बच्चें ग्रुप व एकल डांस मे थिरकते नज़र आये और मनमोहक प्रस्तुति किये जहाँ रात्रि 10.30 बजे तक कार्यक्रम देखने के लिये सैकड़ो हजारों की संख्या मे पालक,अतिथि एवं दर्शकगण उपस्थित होकर बच्चों को उत्साहित करते रहे.पालक एवं बच्चों के लिये स्कूल द्वारा सेल्फीजोन भी बनाये गये थे जहाँ पालक एवं बच्चें अपने फॅमिली के साथ सेल्फी लेते नज़र आये.मंच संचालन रमेश कुर्रे एवं रमेश विभार तथा बच्चों मे सेजल बघेल, दीपिका साहू, हर्ष साहू व साक्षी साहू ने किया.

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग के सफल आयोजन मे डायरेक्टर प्रियंका चौहान, प्रिंसिपल नरेश चौहान, ऑफिस इंचार्ज अंजलि कुर्रे सहित टीचिंग स्टॉफ वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार,रमेश कुर्रे,देवानंद साहू,देवानंद चौहान,लीलाधर कुर्रे, सुरेंद्र भारती, गजानंद साहू, प्रकाश नारंग, भारती आदित्य, संध्या साहु, रश्मि देवांगन, प्रीति देवांगन, हेमलता पटेल, मीनाक्षी साहू, ममता केसरवानी, निधि पटेल, कृष्णा साहू,सेवती साहु, रेशमा मानिकपुरी एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ लक्ष्मी धीवर एवं सुनीता धीवर एवं स्कूल के सभी बच्चों का विशेष सहयोग रहा जहाँ इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के लिये लगभग 15 दिन से मेहनत किये हैं.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button