करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे कृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
भटगांव: करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में आज दिनाँक 07/09/2023 को शिक्षक दिवस एवं भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्षय मे मुख्य अतिथि के रूप में परम संम्माननीय श्री आर. डी. साहू सर जी, मान. श्री एम. एल. देवांगन सर जी, मान. श्री मुरारी लाल आदित्य सर जी, मान. श्री जगदीश प्रसाद राव सर जी, मान. श्री बाबूलाल रघु सर जी एवं साथ में विद्यालय के महोदय सर जी, महंत सर जी,प्र.प्राचार्य सर जी एवं आदरणीय शिक्षकगण के कर कमलो द्वारा माता सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीप गीत एवं सरस्वती वंदना कर शुभारंभ किया गया, सभी अतिथियों का पुष्प हार से विशेष स्वागत किये गये, एवं सभी शिक्षकगण द्वारा शॉल, श्रीफल, एवं लेखनी से भेट प्रदान किये । तत्पश्चात सभी गुरुजनों ने विद्यालय के बच्चों को ज्ञान वर्धक बात बताये गये, एवं श्रीकृष्ण, राधा रानी, एवं गोपिया के रूप में प्यारे बच्चों द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया इसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम भी किये गए, साथ में विद्यालय के सभी शिक्षकों को डायरी ,लेखनी से कक्षा नायक द्वारा सम्मान किये गए, सभी बच्चों को मिठाई बाटकर मुहमिठा कराया गया तत्पश्चात सभी गुरूजनों ने विद्यालय परिवार को आशीर्वाद दिये गए।