छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक

सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों को समय पर पूर्ण करें – कलेक्टर

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन-2023 आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने समस्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों में संलग्न मानव संसाधन, जांच दल, वीडियोग्राफी टीम, रेण्डमाईजेशन, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और आईटी, स्वीप नोडल अधिकारी, कानून व्यवस्था, ईव्हीएम मैनेजमेंट, व्यय निगरानी, बैलेट पोस्टर-पेपर, एमसीएमसी, कम्युनिकेशन प्लान, मतदाता, शिकायत और मतदाता हेल्पलाइन आदि के नोडल अधिकारी की बैठक लेकर निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी दायित्वों को समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने बिंदुवार निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आनलाइन नामांकन हेतु कार्ययोजना, नोटिस बोर्ड एवं सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, पेयजल की स्थिति, मतदान दल के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था, निर्वाचन कार्य हेतु सभी आरक्षित कक्षों में फ्लेक्स, संपत्ति विरूपण की स्थिति, नामांकन, नाम निर्देशन एवं बैरिकेटिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर ने नोटिस जारी कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर ने बैठक में मतदान केंद्रों के बाहर लेखन कार्य, वोटर बूथ, मतदाता सहायता कक्ष, वाहन व्यवस्था, रूट चार्ट, मतपत्रों की उपलब्धता, सार्वजनिक सूचना जारी करने, पोस्टल बैलेट, ईव्हीएम का ट्रेनिंग, कंट्रोल टेबल, नामांकन कक्ष में कम्प्यूटर, इंटरनेट सहित अन्य व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था, महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में लगी फ्लाइंट स्क्वॉड टीम को गंभीरता से कार्य करने और प्रकरण बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सुविधा ऐप, सी-विजील में मिली शिकायतों पर कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुंवर, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button