कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने निर्वाचन के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 सितम्बर 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली कि लोकार्पण शिलान्यास के कितने कार्य पूर्ण हैं। कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत तहसीलवार पंजीयन और गिरदावरी में त्रुटि रहित कार्य के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ सिद्दीकी को अधिकारियो ने बताया कि लक्ष्य से अधिक रासायनिक खाद का बिक्री वितरण किया गया है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संभाग स्तरीय कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने निर्वाचन के सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इन कार्यों में मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं मतदान भवन, पेयजल, बिजली आपूर्ति, रैंप, शौचालय, आदि के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करना, , मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापना, वेब कास्टिंग के अधीन आने वाले मतदान केंद्रों में इंटरनेट की स्पीड निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार करना, निर्वाचन के दौरान पोलिंग पार्टी और अन्य निर्वाचन ड्यूटी की समीक्षा कर किसी भी कर्मचारी का एक ड्यूटी निर्धारित करना शामिल है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।