कांग्रेस की दूसरी सूची हुई जारी, बिलाईगढ़ विधानसभा से कविता प्राण लहरे पर पार्टी ने जताया भरोसा
भटगांव- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने आज दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 53 प्रत्याशियों को आज टिकट दिया। इससे पहले भी कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 30 प्रत्याशियों का पहला लिस्ट जारी किया था छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में अब तक कुल 83 प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस के द्वारा किया जा चुका है, जिसमें 7 प्रत्याशियों की घोषणा करना बाकी है। आज दूसरे लिस्ट में बिलाईगढ़ विधानसभा से कांग्रेस से कविता प्राण लहरें पर पार्टी ने भरोसा करते हुए टिकट दिया। वहीं बीजेपी से दिनेश लाल जांगड़े को एवं बीएसपी से श्याम टंडन को टिकट दिया गया है। बिलाईगढ़ विधानसभा के सिटिंग विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय का टिकट काटते हुए महिला प्रत्याशी कविता प्राण लहरे को प्रत्याशी घोषित किया है। चंद्रदेव प्रसाद राय ने 2018 में बीएसपी प्रत्याशी श्याम टंडन को हराते हुए विधायक के पद पर पहुंचे थे। कविता प्राण लहरे को टिकट मिलने की खबर उनके समर्थकों को लगते ही पटाखे फोड़ एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।