सारंगढ़ बिलाईगढ़

कांग्रेस के एक और MLA का VIDEO वायरल:काम दिलाने को लेकर बातचीत और नोट गिनते दिखा शख्स; मोहित केरकेट्टा ने बताया साजिश

नोटों के बंडल के साथ चंद्रपुर विधायक का वीडियो वायरल होने बाद कांग्रेस के एक और विधायक का स्टिंग वीडियो सामने आया है। जिसमें विधायक मोहित केरकेट्टा से एक शख्स काम दिलाने को लेकर बातचीत कर रहा है। साथ ही पैसे गिनते भी दिखा है।

मोहित केरकेट्टा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। जिनका वीडियो पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता कांग्रेसी है।

इससे पहले कल ही चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह नोटों के बंडल के साथ दिख रहे थे। हालांकि उन्होंने इस पर कहा कि, मैं तो पैसों की तरफ देख भी नहीं रहा। बीजेपी पहले भी मेरे खिलाफ साजिश कर चुकी है।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने वीडियो ट्वीट किया है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने वीडियो ट्वीट किया है।

क्या है वायरल वीडियो में
कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के वीडियो की तरह इसमें किसी कोई नोटों का बंडल तो दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन लेन-देन जैसी बातें जरूर हो रही है। वायरल वीडियों में एक शख्स विधायक मोहितराम से काम नही मिलने के कारण एडवांस में दिये हुए पैसों को वापस मांगता सुना जा सकता है।

वहीं इस पूरी बातचीत में विधायक मोहिरात केरकेट्टा डीएमएफ मद से अपने विधासभा क्षेत्र से काम मांगने की बात कहते नजर आ रहे हैं। शख्स काम दिलाने के एवज में बार-बार किसी रेस्ट हाउस में पैसा देने की बात कह रहा है, जिस पर विधायक इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया।

जानिए विधायक ने क्या कहा

विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने इस बारे में दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में बताया कि साजिश के तहत ये वीडियो बनाया गया है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले वीडियो में वे गेस्ट हाउस में बैठे थे और उस दौरान काम दिलाने की चर्चा चल रही थी। जैसे आमतौर पर कई लोग विधायक के पास आकर काम दिलाने की मांग करते हैं। जबकि दूसरे वीडियो में शख्स से जबरन ये कहलवाया गया कि उसने कोई पैसा दिया है, जबकि मैंने उसी वीडियो में ही खंडन कर दिया कि मुझे उसने कोई पैसा नहीं दिया। इसके अलावा महिलाओं को रक्षाबंधन की मिठाई के लिए पैसे देने की बात केरकेट्टा ने की।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button