छत्तीसगढ़
कांग्रेस ने अपने नेता और कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, सार्वजनिक बयानबाजी अनुशासनहीनता पर होगी कार्यवाही
रायपुर। पार्टी में कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं और एक दूसरे के खिलाफ की जा रही बयानबाजी अवांछित है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन के दायरे में रहे।
किसी भी प्रकार के बयान मीडिया में न देवें। पार्टी के किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता के द्वारा खिलाफ की जा रही सार्वजनिक बयानबाजी अनुशासनहीनता के दायरे में आती है। पार्टी नेतृत्व ने सभी से कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी संयम रखे, अपनी बात पार्टी फोरम पर रखें। सार्वजनिक बयानबाजी आरोप प्रत्यारोप लगाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।