काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे 05 जुआड़ी गिरफ्तार ।
पांच जुआड़ियानों से 8430/- रूपये जप्त किया गया ।
भटगांव.वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए आज दिनांक 08.02.2024 को थाना प्रभारी मय शासकीय वाहन CG 03 A 0226 में हमराह आरक्षक 152,254,338,255 के टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था, जरिये मुखबीर सूचना मिला की नया तालाब के पास आम जगह ग्राम जुनवानी में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग निकले, मौके पर जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया, आरोपियों का नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 1. अभिषेक निराला पिता शिवकुमार उम्र 25 साल 2. हीरा टंडन पिता बाबूलाल उम्र 30 साल, 3. दिलीप यादव पिता शिवप्रसाद यादव उम्र 33 साल, 4. प्रकाश बंजारे पिता रामदास बंजारे उम्र 34 साल, 5. जमुना प्रसाद बंजारे पिता भजन लाल बंजारे उम्र 25 साल सभी साकिनान जुनवानी के फड़ एवं पास से नगदी जुमला 8,430/ रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश, एक सफेद रंग का चाईना टार्च मिला जिसे समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) का अपराध सदर घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने एवं समक्ष जमानतदार पेश करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी भटगांव, एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।