सारंगढ़ बिलाईगढ़

कोड़ातराई: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

कोड़ातराई पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कार चालक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके साथी को चोटें आईं हैं। विनोद चौहान (21) निवासी बंसिया गांव का रहने वाला है। रविवार को वह चंद्रपुर निवासी विकास यादव को छोड़ने प्रदीप चौहान के साथ दो बाइक में जा रहे थे।

प्रदीप चौहान आगे निकल गया। विनोद चौहान और विकास यादव पेट्रोल पंप कोड़ातराई के पास पहुंचे ही थी रायगढ़ की ओर से आ रही कार चालक ने लापरवाही पूर्वक अपने चपेट में लिया। इससे दोनों युवक बाइक के साथ सड़क किनारे छिटक गए। सूचना के बाद 112 की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जूटमिल थाना ने मामला दर्ज विवेचना में लिया है।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button