
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लगरा मोड़ के पास तेज रफ्तार से भारी गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जिस स्थान पर यह गाड़ी पलटी उसी पर कुछ बाइक सवार रास्ते में खड़े होकर गुटखा खा रहे थे। इसी दौरान वाहन पलट कर गिरने के कारण कुछ लोग बाइक सहित दब गए,इसके वहाँ अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद जेसीबी की मदद से सभी बाइक सहित सुरक्षित रूप से निकाल लिये गए। विस्तृत विवरण इस प्रकार है कि शुक्रवार को तेज रफ्तार भारी ट्रेलर अनियंत्रित रूप से पलट गया। इस घटना में चार लोगों को गंभीर चोटे आई है। गाड़ी में कोयला भरा हुआ था गाड़ी पलटने से कोयले में दबकर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल आसपास मौजूद लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। जिन्हे गंभीर हालत में सीपत पुलिस ने अस्पताल में एडमिट किया है। जहां उसका हालत गंभीर बनी हुई है।






