अंबिकापुरसारंगढ़ बिलाईगढ़

गला दबाकर बकरे को मार डाला:शव लेकर थाने पहुंचे लोग, मालिक बोला- ट्रैक्टर ड्राइवर ने की हत्या, फिर 1 KM दूर फेंकी लाश

बिलासपुर में बकरे की हत्या का मामला सामने आया है। मालिक का आरोप है कि बकरे को गला दबाकर मार दिया गया फिर शव को पैरावट में छिपाकर रखा गया। बाद में शव को एक किलोमीटर दूर फेंक दिया गया। उसने मुआवजे के बदले केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस इस केस की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

गांव बछाली खुर्द निवासी परदेशी राम गोंड पेशे से किसान है। वह गांव में खेती-किसानी के साथ ही बकरा पालन भी करता है। गुरुवार की सुबह वह खेत में काम करने गया था। दोपहर में उसके बेटे ने बताया कि एक बकरे की मौत हो गई है। वह दोपहर में घर पहुंचा, तब पता चला कि बकरे को मार कर पैरावट में छिपा दिया गया था।

बकरे की लाश को बोरी में भरकर थाना पहुंचा मालिक, मुआवजा नहीं केस दर्ज करने की मांग।

Related Articles

Back to top button