छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

गाताडीह में प्याऊ घर,राहगीरों की बुझेगी प्यास


देवनारायण कर्ष/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, जिला मुख्य आयुक्त गाइड सोमा ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू, सहा. वि. ख.शिक्षाधिकारी डी के सोनी एवम आर के भोई के मार्गदर्शन में रामनवमी के अवसर पर गाताडीह में प्याऊ केंद्र संचालन के साथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू ,जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, स्काउटर परमानंद साहू, समाजसेवी अमर सिंह नेताम, मनहरण एवं सुग्रीव साहू द्वारा शीतल मीठा पानी (शरबत) एवम लड्डू सभी राहगीरों को वितरण किया गया। प्याऊ घर निर्माण सामग्री में मॉडर्न पब्लिक स्कूल गाताडीह के संचालक देवनारायण कर्ष एवं गाइडर उत्कलनी साहू ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया । यह प्याऊ घर लोगो की प्यास बुझाने स्काउट गाइड टीम द्वारा पूरे गर्मी भर संचालन हेतु प्रयासरत एवम संकल्पित है।रामनवमी के दिन राहगीरों को शरबत एवं लड्डू वितरण करने में स्थानीय समाजसेवी विश्व देव प्रधान, किशोर कुमार,पुष्पा प्रधान के साथ-साथ स्काउट गाइड नीरज साहू, महेंद्र प्रताप ,पूनम साहू, दिलेश्वरी साहू ,सोनिया कुर्रे, विश्वनाथ भोई, जितेंद्र साहू, मृत्युंजय, दुर्गेश, गौतमी, प्रीति, पूजा, पिंकी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button