सारंगढ़ बिलाईगढ़

गैंगरेप की घटना ने छत्तीसगढ़ को किया शर्मसार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ​कहा- कांग्रेस सरकार में नियंत्रित है महिला अपराध

रायपुर:छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार अपने विकास कार्यों के दम पर जनता से वोट की अपील कर रही है तो दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा मुद्दों की तलाश में है। चुनावी सरगर्मी के बीच महासमुंद में हुई गैंगरेप घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिलाकर रख दिया है। वहीं, दूसरी ओर आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आई महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में महिला अपराध नियंत्रित है।छत्तीसगढ़ दौरे पर आई महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि BJP सरकार में महिला अपराध ज्यादा था, जबकि कांग्रेस शासन ने महिला अपराध नियंत्रित है। हैरानी की बात ये है कि गैंगरेप की घटना को लेकर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं तो कांग्रेस नेत्री महिला अपराध पर नियंत्रण बता रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button