छत्तीसगढ़

घर में अन्न का एक दाना नहीं, सरकारी राशन नहीं मिलने से रोई महिला हितग्राही

दंतेवाड़ा। गीदम में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन नहीं मिलने से एक महिला के आंसू छलक आए। महिला के मुताबिक वो पिछले तीन दिनों से राशन के लिए लाइन में खड़ी रहती हैं लेकिन अफसर उसे राशन नहीं होने की बात कहकर वापस लौटा देते हैं। महिला के मुताबिक उसके घर पर अन्न का एक दाना नहीं है। अफसरों की माने तो पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट फेल है जिससे पॉश मशीन काम नहीं कर रही है। इसी मशीन में हितग्रहियों का पूरा डेटा होता है। राशनकार्ड के जरिए उन्हें राशन दिया जाता है। लेकिन मशीन बंद होने से लोग प्रभावित हो रहे हैं। सोसायटी पर निर्भर 1600 कार्डधारक राशन के लिए भटक रहे हैं। शुक्रवार को भी लोगों को राशन नहीं मिला। नेट फेल हो गया, तो इस लचर व्यवस्था के खिलाफ लोगों का जमकर गुस्सा फूटा। सोसायटी में ही खड़े होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर लोगों ने नारेबाजी की।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button