सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। चिंगराजपारा सुभाष चौक में रहने वाला बदमाश अपने से आधी उम्र की नाबालिग को भगा ले गया। चिंगराजपारा सुभाष चौक विष्णु किराना दुकान के सामने व्यापार विहार में हमाली मजदूरी करने वाला व्यक्ति रहता है, जिसकी अनपढ़ पत्नी मजदूरी करती है। उनकी चार बेटियां हैं जिनमें से सबसे छोटी दसवीं कक्षा की छात्रा 15 साल और 7 महीने की नाबालिग गत 24 अप्रैल सुबह 8:00 बजे अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने उसे ढूंढा लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला तो उन्होंने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इधर पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाला शादीशुदा अजय ठाकुर उनकी नाबालिग बच्ची को बहलाफुसला कर उससे शादी करने के नाम पर भगा ले गया है।पीड़ित महिला ने बताया कि शुरू से ही अजय ठाकुर उसकी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखता था। साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि अजय ठाकुर उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के अलावा उसे गलत लोगों के हाथों बेच भी सकता है या फिर वेश्यावृत्ति में झोंक सकता है। इन लोगों ने यह भी पता लगा लिया है कि अजय ठाकुर उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर कर कवर्धा ले गया है, इसकी भी जानकारी उन्होंने सरकंडा थाने में दी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सरकंडा थाने के प्रभारी खुद ही खुदकुशी मामले की जांच में उलझे हुए थे इसलिए उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।चिंगराजपारा की नाबालिग बच्ची को उसके ही मोहल्ले का बदमाश अजय ठाकुर भगा कर ले गया है, इस बात की पुष्टि खुद उसकी पत्नी कर रही है, जो अब अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती और चाहती है कि उसके पति को उसके किए की सजा मिले।इस मामले में अभी-अभी सरकंडा थाने की जिम्मेदारी संभाले वाले नए थानेदार तोप सिंह नवरंग ने कहा कि वे इस मामले में पूरी गंभीरता बरतेंगे और तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के साथ नाबालिग को भी बरामद करेंगे। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर नाबालिग कम उम्र में हारमोंस के वशीभूत होकर इस कदर बावली हो जाती है कि वह किसी के भी झांसे में आकर उसके साथ भाग जाती है, भले ही इसका दुष्परिणाम खुद उसे ही क्यों न भुगतना पड़े। इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपी का सुराग भी लगा लिया, लेकिन पुलिस उसे ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही, शायद इसलिए की उनकी माली हैसियत कुछ भी नहीं है। मगर यह हैरान करने वाली बात है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी और आईजी को भी ज्ञापन सौंपने की बात कही है। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि नए थानेदार इस मामले को जल्द सुलझाएंगे ।
Read Next
4 days ago
सनावल को झारखंड से जोड़ने कन्हर नदी पर तेजी से चल रहा पुल का काम
5 days ago
बाँकी मोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से सुश्री ज्योति महंत प्रबल दावेदार
5 days ago
महाकुंभ पर्व पर विशेष-
5 days ago
जीवित हितग्राही को मृत बताकर राशन बंद करने वाला पंचायत सचिव हुआ निलंबित
5 days ago
राशन दुकानदार की मनमानी ग्रामीण त्रस्त ,जनदर्शन में कलेक्टर से लगाई गुहार
5 days ago
आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निकली भर्ती अंतिम तिथि 22 जनवरी
5 days ago
अवैध धान संग्रहण के विरुद्ध संयुक्त टीम ने करी बड़ी कार्यवाही ,सवा आठ लाख रुपए का धान बरामद
6 days ago
वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार: पत्रकार को धमकी देने और अवैध वसूली का खुलासा
1 week ago
5 जनवरी राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर विशेष-
1 week ago
पत्रकार की हत्या पर बीजापुर में जनआक्रोश, आरोपी गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
Related Articles
Check Also
Close