छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस यात्री ट्रेन में लगी आग

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर । रेलवे स्टेशन के यार्ड में उसे वक्त अचानक हलचल तेज हो गई जब प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इकोनॉमिक कोच एम वन से धुंआ उठता दिखा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कोरबा के लिए सुबह 8:05 पर रवाना होने वाली ट्रेन के एक बोगी में दरअसल आग लग गई थी। आग धीरे-धीरे फैलती हुई सीट तक पहुंच गई, जिस कारण से धुंआ उठता दिखा। आननफानन में रेलवे कर्मचारियों ने इस कोच को मुख्य गाड़ी से सुरक्षित अलग किया। इसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया आरंभ हुई। कुछ देर की कोशिश में आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में कोच के दो स्लॉट के 12 बर्थ आग से प्रभावित हुए है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आगजनी हुई है। राहत की बात यह है कि उस वक्त ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।बड़ा सवाल यह है कि आखिर बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले बिलासपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन में आग कैसे लग गई? क्या इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है या फिर यह आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई। फिलहाल जीआरपी को मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विभागीय जांच भी आरंभ कर दी गई है। रेलवे ने इस बात पर संतोष जाहिर किया है कि आगजनी की घटना बड़ी ना हो पाई और इससे जान माल को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर रेलवे अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा है। बताया गया की आगजनी के बाद प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर नियत समय 8:05 पर ट्रेन को बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना कर दिया गया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button