छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ CM की शपथ से पहले नक्सलियों का IED ब्लास्ट:एक जवान शहीद, एक घायल; नारायणपुर में आमदई खदान के पास हुई घटना
छत्तीसगढ़ में सीएम के शपथ ग्रहण से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में IED ब्लास्ट किया है। IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आमदई खदान के पास CAF के जवान सर्चिंग पर निकले थे, उसी दौरान IED ब्लास्ट हुआ। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।