छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी हेतु स्कूल शिक्षा विभाग वि.ख.बिलाईगढ़ के प्राचार्यों/संकुल समन्वयकों की ली बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हुई बैठक

भटगांव 13 दिसंबर 2023/ जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के जिला कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देअनुसार जिला शिक्षा अधिकारी एस. एन. भगत ने स्कूल शिक्षा विभाग विकास खंड बिलाईगढ़ के समस्त प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी हेतु सारबिला कोचिंग सेंटर भटगांव में ली बैठक उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत ने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री जी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि रिकार्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस उपलब्धि, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि की उपलब्धियों पर उत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अभिनंदन और पुरस्कार वितरित की जाएंगी।

*ऑन स्पॉट सेवाएं:* विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, जनजातीय क्षेत्रों में सिकलसेल एनीमिया परीक्षण, पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, मेरा भारत स्वयंसेवक पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि आदि का स्टॉल लगाया जाएगा।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू,विकास खंड स्रोत समन्वयक रात्रे,बालवाड़ी ब्लॉक नोडल बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री,तथा स्कूल शिक्षा विभाग विकास खंड बिलाईगढ़ के समस्त प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button