सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाविद् एवं कवि भूपेंद्र श्रीवास्तव को नेपाल के लुम्बनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की गौरव शाली हिन्दी दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कविता के लिए सम्मानित किया गया है। श्री श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल ह्युमनराईट एशोसिएशन के स्टेट स्पोकन सुरेश सिंह बैस ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।ज्ञातव्य हो की कार्यक्रम के शब्द प्रतियोगिता बहु क्षेत्रीय फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंद गिरी मायालू व सचिव चरना कौर द्वारा,,हिन्दी काव्य रत्न,,मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में नेपाल,कनाडा भारत, अमेरिका व तंजानिया के 6742 कवि रचनाकारो ने भाग लिया था। जिसमें 675 उत्कृष्ट रचना कारो को भी सम्मानित किया गया।