छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर में आवारा कुत्तों का दहशत दो दिनों में लगभग 20 लोगो को काट कर किया घायल

भटगांव- नगर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि 12 एवं 13 अक्टूबर को इन दो दिनो लगभग 20 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। नगर के सिऺघीचुवा रोड, जिला सहकारी बैंक, डिपरा पारा, सतनामी मोहल्ला, बस स्टैंड, मुसलमान मोहल्ला के पास पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला। जिसके द्वारा नगर के 20 लोगों पर हमला कर काट कर घायल कर दिया। जिसमें से कई लोगों को गंभीर रूप से काट दिया गया है। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर लोकेश कुमार अजय ने बताया की लगभग 20 लोगों को कुत्ते के काटने के बाद इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जिसे भर्ती कर इलाज किया गया, जिसमें कुछ लोगों को गंभीर रूप से काटने पर सारंगढ़ रिफर किया गया है। वहीं नगर के हर गली मोहल्ले में पिछले दो दिनों से पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिल रहा है

 

जिसे रोकने के लिए अब तक नगर पंचायत भटगांव के अधिकारियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है। वही इस ओर नगर पंचायत भटगांव के जनप्रतिनिधि भी इस पागल कुत्ते से बचाने के लिए अब तक इनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। जनप्रतिनिधि भी इस मामले में खामोश बैठे हैं। जिसकी वजह से नगर के लोग डर के साये में जीने के लिए मजबूर है। पागल कुत्ते द्वारा 12 अक्टूबर को 13 लोगों को काटकर हमला कर घायल किया था, इसके बाद 13 अक्टूबर को 7 लोगों को और काटकर घायल किया जा चुका है, शाम होते होते यह संख्या और भी बढ़ सकती है यह आंकड़ा अब तक 20 पहुंच चुकी है। नगर में आवारा कुत्तों की संख्या की तादाद बहुत ज्यादा है। आज तक इनको पकड़ कर बाहर करने की योजना नगर पंचायत भटगांव द्वारा कभी बनाई नहीं गई है। इसीलिए आए दिन नगर में ऐसी घटना घटित होना आम बात हो गया है। कुछ दिन पूर्व भी नगर के लोगों ने ऐसी घटना का सामना किया था। जिसमें भी कई लोगों को पागल कुत्ते के द्वारा काट कर घायल किया गया था। पागल कुत्ते द्वारा गंभीर रूप से काटने वालों में साक्षी देवांगन उम्र 11 वर्ष, सिद्धि केसरवानी उम्र 7 वर्ष सोहन सिदार, राजेश केवट आदि है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button