छत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर में विद्युत और जलापूर्ति में समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक पांडे ने जताई चिंता

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। नगर में घोषित और अघोषित बिजली कटौती और जल संकट को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कलेक्टर को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में बिजली और पानी का संकट गहराता जा रहा है। दिन में कई कई बार बिजली गुल हो रही है। गर्मी के दिनों में लोग इस कारण से भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रही है और वहां टैंकर से भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। अमृत मिशन योजना के बावजूद गर्मी आते ही पाइपलाइन से पहुंचने वाला पानी कई इलाकों में नहीं पहुंच पा रहा। श्री पांडे ने कहा कि इस समस्या से शहरी और ग्रामीण दोनों आबादी प्रभावित हो रही है। सरप्लस बिजली वाले राज्य में बिजली की कटौती पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां को लाभ पहुंचाने की वजह से उनके द्वारा किए गए कार्य के चलते शहर की पाइप लाइनों में टूट फूट हो रहा है, जिस कारण से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। पूर्व विधायक ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करें जिससे कि लोगों की समस्या कम हो।हालांकि बिजली विभाग कह रहा है कि प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण ही उसे शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दिनभर सप्लाई बंद कर काम करना पड़ रहा है ताकि आने वाले बरसात के मौसम में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके। अलबत्ता गर्मी में पानी की सप्लाई को लेकर त्वरित कार्यवही की आवश्यकता है। लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते आगामी 6 जून तक बोर खनन जैसे फैसले प्रभावित हो रहे हैं।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button