सारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर में सट्टा बाजार गर्म, पुलिस के पकड़ से बाहर खईवाल

भटगांव: नवनिर्मित जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के थाना भटगांव क्षेत्राअंतर्गत सटटोरियो द्वारा बेख़ौफ़ होकर घर अंदर बैठे बैठे मोबाइल फोन व ऑनलाइन पैसा ट्रांजेक्शन कर सट्टा संचालन किया जा रहा है। थाना भटगांव द्वारा कई वर्षों में खाना पूर्ति के सट्टा के खिलाफ एक या दो प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उसके बाद आज पर्यन्त तक एक भी मामला दर्ज होते नजर नही आ रहा है जबकि सैकड़ो युवाओं व अन्यो के द्वारा लाखों का सट्टा मोबाइल फोन के माध्यम से रोजना खेला जा रहा है।वर्तमान में नगर में क्रिकेट में सट्टा भी काफी जोरो से लगते नजर आ रहा है लेकिन उक्त मामलो में पुलिस द्वारा मुक्की साधी गई है जिससे युवा पीढ़ीयो में गलत लत लगने से उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है।गुप्तसुत्रो के मुताबिक यह जानकारी आ रहा है कि सट्टा संचालक अपने घर मे ही बैठकर मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा नंबर लेते है व पैसा भी ऑनलाइन फोन पे या गूगल पे के माध्यम से लेते है जिसके कारण पुलिस विभाग को कार्यवाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व सट्टा संचालको के पास एक से अधिक मोबाइल होने ,कई बैंको में अलग अलग खाता होने के कारण पकड़ से बाहर होते नजर में आ रहे है।सट्टा संचालको द्वारा सट्टा में उपयोग किये जाने वाले मोबाइल व फोन पे से पेसो का लेंन देन करने वाले मोबाइल को छुपा कर रखा जाता है जिससे उनको पकड़ना पुलिस के लिए नामुमकिन नजर आ रहा है। लेकिन यह बात संदेह का विषय बन रहा है कि पुराने सटटोरियो का रिकार्ड पुलिस के पास मौजूद है फिर भी पुलिस न छानबीन कर रहा है और न ही कार्यवाही जबकि पुराने रिकार्ड में सम्मिलित सटटोरिये न कुछ काम धंधा करते है लेकिन लाखो का संम्पति दोपहिया वाहन कार आलीशान मकान ले कर अन्य राज्यो में जाकर मोबाइल द्वारा सट्टा का संचालन कर रहे है।थाना भटगांव द्वारा कई सटटोरियो को गुंडा बदमाश में शामिल किया गया है और वो आज भी सट्टा का संचालन करवा रहे है लेकिन पुलिस उनकी सुध तक नही ले रही है। वर्तमान में यह देखने मे आ रहा है कि नवीन जिला निर्माण के बाद सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के कई थानों में निरीक्षक है ही नही और न ही पूर्ण रूप से स्टॉप विगतदिनों भटगांव थाना निरीक्षक राजेश कुमार साहू के तबादले बाद सहायक उपनिरीक्षक अमृत भार्गव को थाना का प्रभार सौपा गया है जबकि पूर्व से ही केशराम जांगड़े सहायक उपनिरीक्षक मौजूद थे वही थाना भटगांव मे कुछ सत्ता पार्टी के परिजन भी पदस्थ है जिससे क्षेत्र मे खाना पूर्ति कर बढ़ावा मिल रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सिर्फ़ शिकायत मिलने पर ही कार्यवाही करने की बात बोली जाती है। इस प्रकार की बातो से पुलिसकर्मीयो की मिलीभगत को दर्शाने प्रतीत होता है। विधानसभा चुनाव कुछ महीने बचे हुये है । परन्तु सट्टा, शराब,जुआ, दिनों दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है अब सम्बंधित अधिकारियों द्वारा क्या किया जाता है यह देखना है । अनुभागीय अधिकारी(पु.)संजय तिवारी ने कहा शिकायत करने पर ही कार्यवाही किया जाएगा।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button