छत्तीसगढ़बिलासपुर

नर्सिंग कालेज के प्रोफेसर ने छात्रा को पास करने हमबिस्तर होने कहा छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर पहुंचा‌ जेल

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले कामुक प्रोफेसर की करतूत ने सबको हैरान कर दिया है। इस प्रोफेसर ने अपनी ही छात्राओं को पास करने के एवज में हम बिस्तर होने का ऑफर दिया था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है ।पूरा मामला इस प्रकार है किनेचर सिटी सकरी में मौजूद छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कॉलेज में मेंटल साइकोलॉजी और नर्सिंग पढ़ाने वाला गतौरी कोनी निवासी रवि कुमार गढ़ेवाल पर इसी कॉलेज की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है। पता चला कि अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए इस घटिया प्रोफेसर ने अपनी ही छात्राओं को व्हाट्सएप पर मैसेज करते हुए लिखा था कि परीक्षा में पास होने के लिए एक विषय का ₹25000 लगता है। उसने यह ऑफर दिया था कि वह यह पैसे दे सकता है अगर छात्र उसके साथ हम बिस्तर होने को तैयार हो तो ।प्रताड़ित छात्रा को 20 फरवरी को यह व्हाट्सएप मैसेज मिला। जब उसने अपनी सहेली से इस संबंध में बात की जो कॉलेज की पूर्व छात्रा है तो उसने बताया कि उसे भी इस तरह का अश्लील मैसेज इसी रवि कुमार गढ़ेवाल द्वारा किया गया था। जिसके बाद छात्रा ने सकरी थाने में मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने धारा 354 क 509, 509 बी के तहत अपना अपराध पंजी बद्ध करते हुए इस कलंकित प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।भारत में गुरुकुल की परंपरा रही है, जहां गुरु, माता-पिता के समान हो माने जाते हैं। शिष्य उनके लिए संतान की तरह है, लेकिन वर्तमान व्यवस्था की यही कमी है कि ऐसे लोग भी प्रोफेसर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर पहुंच जाते हैं जो इसके योग्य होते ही नहीं। इसी वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आती है। फिलहाल पुलिस ने रवि गढ़वाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button