सारंगढ़ बिलाईगढ़छत्तीसगढ़
नेशनल लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों के 7298 प्रकरण निराकृत
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 9 सितम्बर 2023/ नेशनल लोक अदालत अंतर्गत जिले के राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिसमें कुल 7298 निराकृत हुए। कलेक्टोरेट के सहायक राजस्व अधीक्षक कृष्णकांत स्वर्णकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन प्रकरणों में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के 27, वारिसों के मध्य बंटवारे के मामले में 3, विक्रय पत्र के आधार पर नामांतरण के 162, अन्य प्रकृति मामले के 749, दान पत्र के आधार पर नामांतरण के मामले 3, वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले के 1, दांडिक प्रकरण के 49, जाति प्रमाण पत्र के 2106, आय प्रमाण पत्र के 1143, निवास प्रमाण पत्र के 2842, जन्म प्रमाण पत्र के 72, मृत्यु प्रमाण पत्र के 34, फौती नामांतरण के 46, बी121 के 36, निजी भूमि पर कब्जा के 1, अपील के 1, अन्य के 23 प्रकरण शामिल है।