सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश राणा ने तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भरनी का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में बन रहे प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्रधानमंत्री आवास एवं कोसा रीलिंग कार्य में लगे स्व सहायता समूह के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान सहित विभागीय अधिकारी इस दौरान साथ थे।निरीक्षण के दौरान बताया गया कि भरनी में कन्वजेन्स के तहत साढ़े चौबीस लाख की लागत से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र तैयार की जा रही है। एसबीएम ग्रामीण, मनरेगा और डीएमफ के सहयोग से इसे बनाया जा रहा है। संयंत्र के तैयार हो जाने पर पूरे ब्लॉक से प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर इस संयत्र के जरिए निपटान किया जायेगा। सचिव श्री राणा ने अब तक की कार्यप्रगति की जानकारी लेकर इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत भरनी में 113 हितग्राहियों के आवास निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष आठ आवास को भी जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने आवास हितग्राही अरविन्द अवस्थी, दिनेश अवस्थी एवं जनक नंदिनी के बनाये जा रहे आवास निर्माण का भी अवलोकन किया एवं गुणवत्ता की जांच की। इन हितग्राहियों की किश्त जल्द रिलिज करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को चार किश्तों में एक लाख बीस हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सचिव ने भरनी में एनआरएलएम योजना के तहत संचालित कोसा रिलिंग कार्य का भी अवलोकन किया। जय महाकालेश्वर स्व सहायता समूह के ग्यारह सदस्यों द्वारा रीलिंग का कार्य किया जाता है। चाम्पा से कोसा लाकर उसे धागा में परिवर्तित कर चांपा में ही व्यापारियों को अच्छे दामों पर बेचा जाता है।
Read Next
6 hours ago
मकान और दुकान मालिक की सहमति होने पर कर सकते हैं प्रचार
6 hours ago
बीमार के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से नाम हटाने की अर्जी देने वाले की हो रही मेडिकल जांच
1 day ago
डीजीपी नियुक्ति: अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
2 days ago
छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी में नया कीर्तिमान: 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
2 days ago
गहिरा गुरु महाराज के उपदेशों से आदिवासी समाज को मिला सत्य सनातन धर्म का बोध – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
2 days ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
2 days ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
2 days ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
2 days ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
3 days ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
Related Articles
Check Also
Close