सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश राणा ने तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भरनी का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में बन रहे प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्रधानमंत्री आवास एवं कोसा रीलिंग कार्य में लगे स्व सहायता समूह के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान सहित विभागीय अधिकारी इस दौरान साथ थे।निरीक्षण के दौरान बताया गया कि भरनी में कन्वजेन्स के तहत साढ़े चौबीस लाख की लागत से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र तैयार की जा रही है। एसबीएम ग्रामीण, मनरेगा और डीएमफ के सहयोग से इसे बनाया जा रहा है। संयंत्र के तैयार हो जाने पर पूरे ब्लॉक से प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर इस संयत्र के जरिए निपटान किया जायेगा। सचिव श्री राणा ने अब तक की कार्यप्रगति की जानकारी लेकर इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत भरनी में 113 हितग्राहियों के आवास निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष आठ आवास को भी जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने आवास हितग्राही अरविन्द अवस्थी, दिनेश अवस्थी एवं जनक नंदिनी के बनाये जा रहे आवास निर्माण का भी अवलोकन किया एवं गुणवत्ता की जांच की। इन हितग्राहियों की किश्त जल्द रिलिज करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को चार किश्तों में एक लाख बीस हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सचिव ने भरनी में एनआरएलएम योजना के तहत संचालित कोसा रिलिंग कार्य का भी अवलोकन किया। जय महाकालेश्वर स्व सहायता समूह के ग्यारह सदस्यों द्वारा रीलिंग का कार्य किया जाता है। चाम्पा से कोसा लाकर उसे धागा में परिवर्तित कर चांपा में ही व्यापारियों को अच्छे दामों पर बेचा जाता है।
Read Next
5 days ago
सनावल को झारखंड से जोड़ने कन्हर नदी पर तेजी से चल रहा पुल का काम
5 days ago
बाँकी मोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से सुश्री ज्योति महंत प्रबल दावेदार
5 days ago
महाकुंभ पर्व पर विशेष-
5 days ago
जीवित हितग्राही को मृत बताकर राशन बंद करने वाला पंचायत सचिव हुआ निलंबित
5 days ago
राशन दुकानदार की मनमानी ग्रामीण त्रस्त ,जनदर्शन में कलेक्टर से लगाई गुहार
5 days ago
आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निकली भर्ती अंतिम तिथि 22 जनवरी
5 days ago
अवैध धान संग्रहण के विरुद्ध संयुक्त टीम ने करी बड़ी कार्यवाही ,सवा आठ लाख रुपए का धान बरामद
6 days ago
वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार: पत्रकार को धमकी देने और अवैध वसूली का खुलासा
1 week ago
5 जनवरी राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर विशेष-
1 week ago
पत्रकार की हत्या पर बीजापुर में जनआक्रोश, आरोपी गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
Related Articles
Check Also
Close