
रायपुर, 21 जून 2024: पत्रकार एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रघुराम सिंदूर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री युवराज सेंद्रे, प्रदेश संगठनमंत्री श्री एच डी महंत, एवं प्रदेश प्रभारी श्री शंकर सेंद्रे ने आज छत्तीसगढ़ रायपुर स्थित अमृत संदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में संघ की वर्तमान गतिविधियों, चुनौतियों, और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती और प्रभावी कार्यप्रणाली पर जोर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगठनमंत्री और प्रदेश प्रभारी ने भी अपने विचार और सुझाव साझा किए, जिससे संघ के कार्यों में और अधिक सुधार और पारदर्शिता लाने पर बल दिया गया।






