छत्तीसगढ़
‘पीले-पीले ओ मोरे राजा…’:सिर पर शराब की बोतल रखकर नाचे युवा मितान; रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हुआ है क्लब का गठन
रायपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम से वापस लौट रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का शराब पीकर बस में डांस करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्यकर्ता तिरंगा फिल्म के गाने ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी..’ पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य दिखाई दे रहे हैं। कार्यकर्ता राजीव मितान क्लब की टी शर्ट पहनकर बस में शराब की बोतल हाथों में लेकर नाचते नजर आ रहे हैं। बस में नाचते युवक भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।